बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने बड़ा ऐलान किया है। उनके मुताबकि सरकार आने वाले पांच साल में एक करोड़ सरकारी नौकरी और रोजगार देगी उनकी सरकार का ये लक्ष्य उनके 2020-25 के कार्यकाल के मुकाबले दोगुना होगा। सीएम के इस ऐलान के बाद एनडीए दल के नेता सीएम नीतीश को जनता का नेता बता रही है। हालांकि विपक्षी दल आरजेडी सीएम नीतीश के ऐलान पर हमलावर है और उनकी सरकार को नकलची सरकार बता दिया है।
#Biharyouthemploymentscheme, #BiharAssemblyElections, #BiharCM, #NitishKumar, #Bihargovernment, #Bihargovernmentjobvacancies, #KapooriThakurSkillUniversityBihar, #Biharskilldevelopmentprogram, #JobsforyouthinBihar